Q.1 निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन ( 1931 ई . ) की अध्यक्षता की -
Q.2 हड़प्पा के मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था -
Q.3 हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी -
Q.4 मराठों के " बर्गीगिरी " ( गुरिल्ला युद्ध प्रणाली / छापामार युद्ध प्रणाली ) गुण का सबसे पहले और सबसे अधिक उपयोग किसने किया -
Q.5 निम्नलिखित में किसे बगदाद के खलीफा ने मन्शूर ( स्वीकृति पत्र / मानाभिषेक पत्र ) प्रदान किया ?
Q.6 औरंगजेब द्वारा चलाये जिहाद का अर्थ है -
Q.7 निम्नलिखित में से किसे " उग्रसेन " ( भयानक सेना का स्वामी ) कहा जाता था -
Q.8 31 दिसम्बर , 1600 को किसने एक रॉयल चार्टर ( राजकीय अधिकार - पत्र ) जारी कर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को पूर्वी देशों के साथ व्यापार करने का एकमात्र अधिकार दिया -
Q.9 दिल्ली का पुराना किला किसके द्वारा बनवाया गया?
Q.10 सर्वप्रथम भारत में " जजिया कर " लगाने का श्रेय सिंध के विजेता मुहम्मद बिन कासिक को दिया जाता हैं . उसने किस वर्ग को इस कर से पूर्णतः मुक्त रखा ?
Q.11 विजयनगर के विरूद्ध दक्षिणी सल्तनतों द्वारा बनाये गये महासंघ में कौन शामिल नहीं था -
Q.12 चिश्ती सिलसिले के किस सूफी को " चराग - ए - देहलवी " ( दिल्ली का दीपक ) कहा जाता है ?
Q.13 किस अभियान के समय अचानक बारूद में विस्फोट हा जाने के कारण शेरशाह की मृत्यु हो गई -
Q.14 अकबर के समय मुगल सूबों ( प्रांतों ) की संख्या 15 थी जो औरंगजेब के समय बढ़कर हो गई -
Q.15 निम्न इतिहासकारो में किसने अकबर को इस्लाम का शत्रु कहा?
Q.16 " शेरशाह द्वारा निर्मित सड़क व सराय " अफगान साम्राज्य की धमनियां थी " - यह किसकी उक्ति है -
Q.17 प्लासी का युद्ध ( 1757 ई . ) अत्यधिक एतिहासिक महत्व का था क्योंकि -
Q.18 चालुक्य राजा पुलकेशिन - द्वितीय को किसने पराजित किया था ?
Q.19 बैप्टिस्ट मिशनरियों की त्रिमूर्ति - जोशुवा मार्शमैन , विलियम केरी एवं विलियम वार्ड - ने सीरामपुर / श्रीरामपुर को अपना कार्यक्षेत्र चुना , जिस कारण उन्हें " सीरामपुर त्रयी ’ के नाम से भी जाना गया . यह सीरामपुर स्थित है -