Q.1 निम्नांकित में कौन राज्यसभा की एकान्तिक शक्ति के अंतर्गत आता है -
Q.2 संविधान के अनुच्छेद 280 में वर्णित वित्त आयोग का निर्माण करता है -
Q.3 उत्तर प्रदेश विधान परिषद् में राज्यपाल कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकता है -
Q.4 कोई विधेयक धन - विधेयक हैं या नहीं , इसका निर्णय कौन करता है -
Q.5 संविधान के किस भाग में नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख किया गया है -
Q.6 उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन की निर्वाचक मण्डल के कम - से - कम कितने सदस्यों का अनुमोदन प्राप्त होना आवश्यक हैं -
Q.7 संविधान के किस भाग में ग्राम पंचायतों की स्थापना की बात कही गई है -
Q.8 भारतीय संविधान भारत का वर्णन किस रूप में करता है -
Q.9 निम्नलिखित में से कौन एक दबाव समूह है -
Q.10 अब तक किस राज्य में सर्वाधिक लम्बी अवधि तक राष्ट्रपति शासन लागू रहा -
Q.11 किन दो राज्यों के जोड़ो में विधानसभा सीटों की संख्या बराबर है -
Q.12 भारत के किस चुनाव में आरक्षित स्थानों की चक्रानुक्रम से भरे जाने का प्रावधान किया गया है -
Q.13 राज्यों के कर भाग को निर्धारित करने का अधिकार किसके पास है -
Q.14 वर्तमान में लोकसभा के कितने सदस्यों को राज्य की जनता सीधे निर्वाचित करती है -
Q.15 राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है -
Q.16 केन्द्रीय संसद राष्ट्रीय हित में राज्य सूची के विषयों पर कानून बना सकती हैं यदि -
Q.17 भारतीय संविधान किसके द्वारा स्वीकृत है -
Q.18 किस दिन से संविधान सभा का अन्तर्कालीन संसद क रूप में आविर्भाव हुआ -
Q.19 उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के आचरण पर बहस कहां की जा सकती है -
Q.20 केन्द्र तथा राज्य के मध्य शक्तियों के वितरण के लिए भारत का संविधान तीन सूचियों को प्रस्तुत करता हैं . निम्न में से कौन से दो अनुच्छेद शक्तियों के वितरण को विनियमित करते है -