Q.1 भारत के किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली प्रथम महिला थी -
Q.2 1909 के इण्डियन कौंसिल ऐक्ट में किस बात की व्यवस्था की गयी थी -
Q.3 अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था -
Q.4 राज्य के नीति - निर्देशक तत्व में क्या शामिल हैं जो मूल अधिकार में नहीं है -
Q.5 भारत में संसदीय समिति प्रणाली की शुरूआत निम्नलिखित में से किसकी सिफारिश पर किया गया -
Q.6 केन्द्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति आती है -
Q.7 नागरिकता के लोप होने का एक नियम है -
Q.8 संविधान के किस भाग में तीनों सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है -
Q.9 यदि भारतीय उपराष्ट्रपति अपना पदत्याग करने का निर्णय लेते हैं , तो वे अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करके लिखेंगे -
Q.10 मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए निम्नोक्त में से किसी न्यायालय द्वारा जारी किया जा सकता है -
Q.11 मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत कौन - सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है -
Q.12 जनहित याचिका दायर की जा सकती है -
Q.13 भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है -
Q.14 संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विफल होने पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है -
Q.15 गुजरात के विधानसभा के चुनाव ( वर्ष 2002 में ) को स्थगित करने के चुनाव आयोग के निर्णय की विधिमान्यता पर उच्चतम न्यायालय की राय जानने के लिए राष्ट्रपति ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद के अंतर्गत किया -
Q.16 मुख्य न्यायाधीश की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति किसके समक्ष शपथ लेता है -
Q.17 किसी राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन तथा भत्ते निम्नलिखित में से कौन - सी निधि पर भारित होते है -
Q.18 भारत का राज्य विधान परिषद् के संदस्यों का कितना हिस्सा स्थानीय निकायों द्वारा चुना जाता है -
Q.19 राज्यसभा और लोकसभा की समान शक्तियों किस क्षेत्र में है -
Q.20 भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने की न्यूनतम आयु सीमा क्या है -