Q.1 A, B का भाई है। C, B की मां है। M, C की बहन है। M, B से किस प्रकार संबंधित है ?
Q.2 यदि शब्द ESTABLISHMENT के पहले, चौथे, आठवें, दसवें और तेहरवें अक्षरों का केवल एक बार प्रयोग करके एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, तो उस शब्द का अंतिम अक्षर आपका उत्तर है। यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बन सकते हैं तो उत्तर ‘P’ दें और यदि इस प्रकार का कोई शब्द नहीं बन सकता है तो उत्तर ‘X’ दें।
Q.3 यदि 341782, MONKEY को सूचित करता है और 0596, RAGS को सूचित करता है तो 75195044 से किसे सूचित करेंगे ?
Q.4 एक दिन रवि अपने घर से निकलकर साइकिल से 10 किमी दक्षिण की ओर चलता हैै, उसके बाद वह दायीं ओर मुड़कर 5 किमी की दूरी तय करता है फिर दायीं ओर मुड़ता है और 10 किमी की दूरी तय करता है और अंत में बायीं ओर मुड़कर 10 किमी की दूरी तय करता है। उसे वहाँ से घर पहुँचने के लिए न्यूनतम कितनी दूरी तय करनी होगी?
Q.5 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.6 डॉक्टर : अस्पताल : : शिक्षक : …..?
Q.7 किसी कक्षा में राकेश का स्थान ऊपर से 9वां और नीचे से 38वां है। कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?
Q.8 एक त्रुटीहीन घड़ी में सुबह के 8 बजे हैं। घंटे की सुई के कितने डिग्री घूमने के बाद इस घड़ी में दोपहर का 2 बजेगा ?
Q.9 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.10 किसी खास कोड में 15789 को XTCAL और 2346 को NPSU लिखते हंै। इस कोड़ में 23549 कैसे लिखा जाएगा ?
Q.11 किसी तस्वीर में एक स्त्री की ओर इंगित करते हुए विमल ने कहा, “वह मेरे दादा जी के एकमात्र पुत्र की पुत्री है।” बताएँ कि विमल उस स्त्री से कैसे संबंधित है ?
Q.12 यदि ‘नारंगी’ को ‘मक्खन’ कहा जाए, ‘मक्खन’ को ‘साबुन’ कहा जाए, ‘साबुन’ को ‘स्याही’ कहा जाए, ‘स्याही’ को ‘शहद’ कहा जाए और ‘शहद’ को ‘नारंगी’ कहा जाए, तो कपड़े धोने के लिए निम्नलिखित में से क्या उपयोग करेंगे ?
Q.13 कलम : लिखना : : बंदूक : …..?
Q.14 घड़ी : टाइम : : थर्मामीटर : …..?
Q.15 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.16 यदि शब्द CONTEMPLATION के दूसरे, तीसरे, पांचवें, आठवें और नौंवे अक्षरों को मिलाकर कोई अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, तो उस शब्द का मध्य-अक्षर क्या होगा? यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बन सकते हैं तो आप उत्तर ‘X’ दें और यदि इस प्रकार का कोई शब्द नहीं बन सकता है तो आप उत्तर ‘Y’ दें।
Q.17 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.18 शोभा का मुख पूरब दिशा की ओर था। वह 20 मीटर चलती है। बायीं ओर मुड़ने के बाद वह 15 मीटर चलती है, फिर दायीं ओर मुड़ने के बाद वह 25 मीटर चलती है। अंत में वह दायीं ओर मुड़ती है और 15 मीटर और चलती है। वह अपने प्रारंभिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है?
Q.19 निम्नलिखित में किस जोडे़ का संबंध Bunch : Key के समान है?
Q.20 राम का मुँह दक्षिण की ओर है। रमेश उसकी तरफ आता है, रुकता है और फिर अपने दाहिनी ओर मुड़ जाता है। वह देखता है कि उमेश उसके सामने उसकी ओर मुँह करके खड़ा है। उमेश का मुख किस ओर है?