Q.1 किसी कतार में, विजय का स्थान आगे से 14वां और जैक का स्थान अंतिम से 17वां है जबकि मैरी का स्थान विजय और जैक के ठीक बीच में है। यदि विजय, जैक से आगे है और कतार में 48 व्यक्ति हैं, तो विजय और मैरी के बीच में कितने व्यक्ति हैं? A B C D

Q.2 आयतन : लीटर : : क्षेत्र : …..? A B C D

Q.3 बैंक : नदी : : समुद्रतट : …..? A B C D

Q.4 शब्द EXTRA में उन दो अक्षरों को ज्ञात करें जिनके बीच उतने ही अक्षर मौजूद हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं। यदि इन दोनों अक्षरों को वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए तो कौन-सा अक्षर दूसरा होगा? A B C D

Q.5 यदि शब्द ADVERTISEMENT के दूसरे, चौथे, दसवें और बारहवें अक्षरों का केवल एक बार प्रयोग करके एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, ते उस शब्द का अंतिम अक्षर आपका उत्तर है। यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बन सकते हैं तो आप उत्तर ‘P’ दें और यदि इस प्रकार का कोई शब्द नहीं बन सकता है तो आप उत्तर ‘X’ दें। A B C D

Q.6 400 लगातार वर्ष में किसी माह का 29 तारीख कितनी बार आएगा ? A B C D

Q.7 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ? A B C D

Q.8 निर्देश (Q. 22 – 26): सीता, राजिन्दर और सुरिन्दर मिस्टर और मिसेस मौडकिगल के बच्चे हैं। रेणु, राजा और सुनील मिस्टर और मिसेस भास्कर के बच्चे हैं। सुनील और सीता विवाहित जोड़े हैं और अशोक और संजय उनके बच्चे हैं। गीता और राकेश मिस्टर और मिसेस जैन के बच्चे हैं। गीता की शादी सुरिन्दर से हुई है और उनके तीन बच्चे रीता, सोनू और राजू हैं। राजिन्दर का राजू से क्या संबंध है ? A B C D

Q.9 यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षरों को विषम संख्या से निरूपित किया जाए जैसे A = 1, B = 3 और आगे भी ऐसी प्रक्रिया चलती रहे, तो “INDIAN” शब्द के अक्षरों का कुल मान क्या होगा? A B C D

Q.10 7 और 8 बजे के बीच किस समय घड़ी की सुईयाँ एक सीध में होंगी लेकिन एक साथ नहीं होंगी ? A B C D

Q.11 A, B छोटा E से लम्बा है। C सबसे लम्बा है और D, A से थोड़ा छोटा है। सबसे छोटा कौन है? A B C D

Q.12 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ? A B C D

Q.13 एक दिन शाम सूर्यास्त के पहले दो दोस्त सुमित और मोहित एक-दूसरे की ओर खड़े होकर बात कर रहे थे। यदि मोहित की छाया उसके ठीक दायीं ओर थी, तो सुमित का मुख किस दिशा में था ? A B C D

Q.14 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ? A B C D

Q.15 किसी व्यक्ति की तस्वीर की ओर संकेत करते हुए एक महिला ने कहा, “उसके भाई का पिता मेरी मां का इकलौता पुत्र है।” वह व्यक्ति महिला से किस प्रकार संबंधित है ? A B C D

Q.16 यदि अंग्रेजी वर्णमाला में अंतिम से 21 अक्षरों की गिनती की जाए और प्रारंभ से 20 अक्षरों की गिनती की जाए तो श्रेणी के ठीक मध्य में कौन-सा अक्षर होगा? A B C D

Q.17 उषाकाल : सन्ध्या : …? … : …? … A B C D

Q.18 A, B का भाई है। C, B की मां है। M, C की बहन है। M, B से किस प्रकार संबंधित है ? A B C D

Q.19 20 छात्रों की एक कक्षा में ऊपर से अलीशा का क्रमांक पन्द्रहवां है। मानव का क्रमांक अलीशा से चार ऊपर है। नीचे से कक्षा में मानव का क्रमांक क्या है ? A B C D

Q.20 निर्देश (Q. 27 – 29): रमा और मोहन विवाहित जोड़े हैं जिनकी स्मिता और देविका दो पुत्रियाँ हैं। देविका की शादी अमन से हुई है जो मधु और जीवन के पुत्र है। रोमिला, अमन की पुत्री है। कृष्णा जो अमन की बहन है की शादी सुनील से हुई है और उसके अनुज और अंकुर दो पुत्र हैं। अंकुर, मधु और जीवन का ग्रैंडसन है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ? A B C D

0/20

0 20