Q.1 4 और 5 बजे की बीच किस समय घड़ी की सुई एक दूसरे के विपरीत दिशा में होंगी ?
Q.2 यदि किसी सांकेतिक भाषा में CHAIR को FKDLU लिखा जाता है, तो उसी भाषा में RAID को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
Q.3 लड़कियों की किसी पंक्ति में रीता और मोनिका का स्थान क्रमशः दायें से 9वां और बायें से 10वां है। यदि वे दोनों एक-दूसरे के साथ अपना स्थान बदल लेते हैं तो रीता और मोनिका का स्थान क्रमशः दायें से 7वां और बायें से 18वां हो जाता है। पंक्ति में लड़कियों की कुल संख्या क्या है?
Q.4 यदि किसी सांकेतिक भाषा में APPROACH को CHOAPRAP लिखा जाता है, तो उसी भाषा में RESTRICT को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
Q.5 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.6 रमाकांत उत्तर की ओर चलना प्रारंभ करता है। कुछ क्षण बाद वह दायीं ओर मुड़ता है और फिर कुछ दूर चलकर बायीं ओर मुड़ता है। अंत में एक किमी चलने के बाद वह पुनः बायीं ओर मुड़ता है। अब वह किस दिशा में चल रहा है?
Q.7 स्केल : लंबाई : : ओडोमीटर : …..?
Q.8 ‘Necklace’, ‘Jewellery’ से उसी प्रकार संबंधित है] जिस प्रकार ‘Shirt’ संबंधित है ‘___________’ से।
Q.9 एक दिन सुबह सूर्योदय के बाद गोपाल एक पोल की तरफ मुख करके खड़ा था। पोल की छाया, उसके ठीक दायीं ओर थी। गोपाल का मुख किस दिशा में था?
Q.10 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.11 अपमान : अपमानित : …? … : …? …
Q.12 A, B, C, D और E में से A, B की अपेक्षा लम्बा है, परन्तु C से छोटा है। B केवल E से लम्बा है। यदि C सबसे लम्बा नहीं है, तो उनको ऊँचाई के क्रम में रखने से बीच में कौन होगा?
Q.13 यदि शब्द PERMEABILITY के दूसरेे, चौथे, छठे और नौवें अक्षरों से केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर उस शब्द का पहला अक्षर होगा? यदि इस प्रकार का कोई शब्द नहीं बनता हो उत्तर ‘N’ दें। यदि ऐसे केवल दो शब्द बनाए जा सकते हैं तो उत्तर ‘D’ दें और यदि ऐसे दो से अधिक शब्द बन सकते हैं तो उत्तर ‘Z’ दें।
Q.14 निर्देश (Q. 13 – 17): ‘A × B’ का अर्थ है ‘A, B की माता है’। ‘A – B’ का अर्थ है ‘A, B का भाई है’। ‘A + B’ का अर्थ है ‘A, B की बहन है’। ‘A ÷ B’ का अर्थ है ‘A, B का पिता है’। निम्नलिखित में से किसका अर्थ है ‘F, H का पैटर्नल ग्रैंडफादर है’ ?
Q.15 किसी कक्षा में रोशन का स्थान ऊपर से 11वां और नीचे से 31वां है। कक्षा में कुल विद्यार्थियों की संख्या क्या है?
Q.16 ‘Oar’, ‘rowboat’ से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार ‘foot’ संबंधित है ‘___________’ से।
Q.17 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.18 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.19 निर्देश (Q. 22 – 26): सीता, राजिन्दर और सुरिन्दर मिस्टर और मिसेस मौडकिगल के बच्चे हैं। रेणु, राजा और सुनील मिस्टर और मिसेस भास्कर के बच्चे हैं। सुनील और सीता विवाहित जोड़े हैं और अशोक और संजय उनके बच्चे हैं। गीता और राकेश मिस्टर और मिसेस जैन के बच्चे हैं। गीता की शादी सुरिन्दर से हुई है और उनके तीन बच्चे रीता, सोनू और राजू हैं। राजिन्दर का राजू से क्या संबंध है ?
Q.20 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?