Q.1 कितने कोण पर घड़ी की दोनों सुईयाँ 5 बजकर 15 मिनट दिखाएगी ?
Q.2 कोई घड़ी समान रूप से, सोमवार को 12 बजे 2 मिनट पीछे और अगले दिन 2 p.m. पर 4 मिनट 48 सेकेंड आगे हो जाती है। किस समय यह घड़ी सही समय दिखा रही थी?
Q.3 निर्देश (Q. 20 – 21): S और R भाई हैं। T, S की पुत्री है। U, R की पत्नी है और Q की मां है। P, V की पुत्री है। जो T की पत्नी है।Q का कजिन कौन है ?
Q.4 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.5 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.6 किसी तस्वीर की तरफ संकेत करते हुए एक व्यक्ति कहता है, “वह महिला मेरे भतीजे की मैटर्नल ग्रैंडमदर है” तस्वीर में दर्शाये महिला का उस व्यक्ति की बहन जिसकी और कोई बहन नहीं है से किस प्रकार संबंधित है ?
Q.7 अन्वेषण : खोज : …? … : …? …
Q.8 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.9 किसी कतार में A का स्थान आगे से 18वां जबकि B का स्थान पीछे से 16वां है। यदि C का स्थान आगे से 24वां है और वह A और B के ठीक बीच में है, तो कतार में कुल कितने व्यक्ति हैं?
Q.10 शब्द ORIENTAL में अक्षरों के ऐसे जोड़े कितने हैं जिसमें से प्रत्येक में उनके बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं?
Q.11 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.12 यदि शब्द ORGANISATION के दूसरे, सातवें, नौवें और ग्यारहवें अक्षरों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा उस शब्द का तीसरा अक्षर होगा? यदि इस प्रकार का कोई शब्द नहीं बन सकता है तो उत्तर ‘X’ दें और यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बन सकते हैं तो उत्तर ‘M’ दें।
Q.13 कलम : लेखक : : …… : बल्लेबाज
Q.14 यदि किसी सांकेतिक भाषा में ACTION को ZXGRLM लिखा जाता है, तो उसी भाषा में HEALTH को किस प्रकार लिखा जाएगा?
Q.15 एक व्यक्ति का मुख उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर है। वह घड़ी की दिशा में 90° मुड़ता है, फिर घड़ी की विपरीत दिशा में 180° मुड़ता है और फिर दुबारा उसी दिशा में 90° मुड़ता है। अब उसका मुख किस दिशा में है?
Q.16 महासागर : प्रशांत : : द्वीप : …..?
Q.17 शब्द SPONTANEOUS में अक्षरों के ऐसे युग्म कितने हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उससे एक अक्षर कम हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
Q.18 211:333 ::356:?
Q.19 अंटी : यार्न : …? … : …? …
Q.20 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?