Q.1 निर्देश (Q. 22 – 23): ‘P × Q’ का अर्थ है ‘P, Q का भाई है’। ‘P – Q’ का अर्थ है ‘P, Q की बहन है’। ‘P + Q’ का अर्थ है ‘P, Q की माता हैै’। ‘P ÷ Q’ का अर्थ है ‘P, Q का पिता है’। निम्नलिखित में से किसका अर्थ है ‘M, R की पुत्री है’ ?
Q.2 एक घड़ी जो कि 3 मिनट में 5 सेकेंड आगे हो जाती है, का 7 a.m. पर सही समय का मिलान किया जाता है। उसी दिन जब यह घड़ी दोपहर को 4 बजकर 15 मिनट दिखा रही हो तो वास्तविक समय क्या होगा?
Q.3 3 और 4 बजे के बीच किस समय घड़ी की दोनों सुईयाँ एक साथ होंगी ?
Q.4 निर्देश (Q. 18 – 21): ‘A × B’ का अर्थ है ‘A, B का पिता है’। ‘A ÷ B’ का अर्थ है ‘A, B की पुत्री है’। ‘A + B’ का अर्थ है ‘A, B की बहन है’। ‘A – B’ का अर्थ है ‘A, B का पति है’।F ÷ R × H – L में H का F से क्या संबंध है ?
Q.5 खंड : भाग : …? … : …? …
Q.6 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.7 निर्देश (Q. 18 -19): P, Q, R, X, Y और Z किसी परिवार के छः सदस्य हैं। Q, R का पुत्र है लेकिन R, Q की मां नहीं है। P और Q विवाहित जोड़े हैं। Y, R का भाई है। X, P की पुत्री है और Z, P का भाई है। Q का X से क्या संबंध है ?
Q.8 BDF:HIL ::MOQ:?
Q.9 निर्देश (Q. 13 – 17): ‘A × B’ का अर्थ है ‘A, B की माता है’। ‘A – B’ का अर्थ है ‘A, B का भाई है’। ‘A + B’ का अर्थ है ‘A, B की बहन है’। ‘A ÷ B’ का अर्थ है ‘A, B का पिता है’। ‘M, N की बेटी है’ कैसे लिखा जाएगा ?
Q.10 ACE:HIL ::MOQ:?
Q.11 शोभा का मुख पूरब दिशा की ओर था। वह 20 मीटर चलती है। बायीं ओर मुड़ने के बाद वह 15 मीटर चलती है, फिर दायीं ओर मुड़ने के बाद वह 25 मीटर चलती है। अंत में वह दायीं ओर मुड़ती है और 15 मीटर और चलती है। वह अपने प्रारंभिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है?
Q.12 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.13 एक लड़का फिल्म देखने जाता है, वहां वह एक व्यक्ति से मिलता है जो उसकी माँ की बहन का पति है। वह व्यक्ति उस लड़के से किस प्रकार संबंधित है ?
Q.14 समीर : आंधी : …? … : …? …
Q.15 किसी खास कोड में Daylong को Zbekhop लिखा जाता है। इस कोड में Cordial कैसे लिखा जाएगा ?
Q.16 E, A का पुत्र है। D, B का पुत्र है। E की शादी C से हुई है। C, B की पुत्री है। D, E से किस प्रकार संबंधित है ?
Q.17 यदि किसी सांकेतिक भाषा में EXCURTION को CXEURTNOI लिखा जाता है, तो उसी भाषा में SCIENTIST को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
Q.18 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.19 किसी फोटोग्राफ की ओर संकेत एक व्यक्ति ने कहा, “मुझे कोई भाई या बहन नहीं है लेकिन उस व्यक्ति का पिता मेरे पिता का पुत्र है।” वह किसका फोटोग्राफ था ?
Q.20 शब्द “STAINLESS” के अक्षरों के क्रम को बिना परिवर्तित किए और इन अक्षरों का केवल एक बार प्रयोग करके कितने स्वतंत्र शब्द बनाए जा सकते हैं?