Q.1 20 छात्रों की एक कक्षा में ऊपर से अलीशा का क्रमांक पन्द्रहवां है। मानव का क्रमांक अलीशा से चार ऊपर है। नीचे से कक्षा में मानव का क्रमांक क्या है ?
Q.2 निर्देश (Q. 24 – 25): ‘P × Q’ का अर्थ है ‘P, Q का भाई है’। ‘P – Q’ का अर्थ है ‘P, Q की बहन है’। ‘P + Q’ का अर्थ है ‘P, Q का पिता है’। ‘P ÷ Q’ का अर्थ है ‘P, Q की माता है’। निम्नलिखित में से किसका अर्थ है ‘M, N का भतीजा है’ ?
Q.3 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.4 शब्द “NURSING” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?
Q.5 एक निश्चित कूट भाषा में DISTANCE को FLUWCQEH लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में NUMERALS को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
Q.6 शोभा का मुख पूरब दिशा की ओर था। वह 20 मीटर चलती है। बायीं ओर मुड़ने के बाद वह 15 मीटर चलती है, फिर दायीं ओर मुड़ने के बाद वह 25 मीटर चलती है। अंत में वह दायीं ओर मुड़ती है और 15 मीटर और चलती है। वह अपने प्रारंभिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है?
Q.7 शब्द EXTRA में उन दो अक्षरों को ज्ञात करें जिनके बीच उतने ही अक्षर मौजूद हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं। यदि इन दोनों अक्षरों को वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए तो कौन-सा अक्षर दूसरा होगा?
Q.8 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.9 यदि किसी सांकेतिक भाषा में APPROACH को CHOAPRAP लिखा जाता है, तो उसी भाषा में RESTRICT को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
Q.10 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.11 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.12 किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में BANKER को LFSCBO लिखा जाता है तो इसी भाषा में CONFER को कैसे लिखा जाएगा ?
Q.13 यदि शब्द IMAGINATIONS के छठे, पांचवे, बाहरवें और चौथे अक्षरों का केवल एक बार प्रयोग करके केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, तो उस शब्द का दूसरा अक्षर आपका उत्तर है। यदि इस प्रकार का कोई शब्द नहीं बन सकता उत्तर ‘X’ दें और यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बन सकते हैं तो उत्तर ‘M’ दें।
Q.14 9 और 10 बजे के बीच किस समय पर घड़ी की दोनों सुईयाँ एक-दूसरे के विपरीत दिशा में होंगी ?
Q.15 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.16 यदि किसी सांकेतिक भाषा में EARTHQUAKE को MOGPENJOSM लिखा जाता है, तो उसी भाषा में EQUATE को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
Q.17 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.18 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.19 रमन बिन्दु P से आरम्भ करके दक्षिण की ओर चलता है और बिन्दु Q पर रूक जाता है। अब वह दायीं ओर मुड़ता है, फिर बायीं ओर मुड़ता है और बिन्दु R पर रूक जाता है। अन्ततः वह बायीं ओर मुड़ता है और बिन्दु S पर रूक जाता है। यदि वह मुड़ने से पहले प्रत्येक बार 5 कि.मी. चलता है तो बिन्दु S से बिन्दु Q तक पहुँचने के लिए रमन को किस दिशा में चलना होगा?
Q.20 ओटावा : कनाडा : : कैनबरा : …..?