Q.1 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.2 X कहता है Y से, “यद्यपि मैं तुम्हारे पिता का पुत्र हूँ, तुम मेरे भाई नहीं हो।” X तब Y से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
Q.3 आयतन : लीटर : : क्षेत्र : …..?
Q.4 जतिन अपने घर से निकलकर 12 किमी उत्तर की ओर चलता है। वह दायीं ओर मुड़ता है और 12 किमी चलता है। वह पुनः दायीं ओर मुड़ता है और 12 किमी और चलता है और फिर बायीं ओर मुड़कर 5 किमी चलता है। वह अपने घर से कितनी दूरी पर है और किस दिशा में है ?
Q.5 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.6 एक निश्चित कूट भाषा में ‘gri chri’ का अर्थ है ‘brand new’; ‘gyp twoh’ का अर्थ है ‘very old’ और ‘gri bur twoh’ का अर्थ है ‘old and new’। उस भाषा में किस अंक का अर्थ ‘new car’ है ?
Q.7 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.8 यदि Z = 52 और ACT, 48 के बराबर हो, तो BAT किसके बराबर होगा ?
Q.9 किसी कोड में OVER को ‘$ # % *’ के रूप में लिखा जाता है और VIST को ‘# + x –’ के रूप में लिखा जाता है। उस कोड भाषा में SORE कैसे लिखा जाएगा?
Q.10 यदि शब्द “CONCENTRATION” के अंतिम चार अक्षरों को उलटे क्रम में लिखा जाए, उसके बाद अगले दो अक्षरों को उलटे क्रम में लिखा जाए, उसके बाद अगले तीन अक्षरों को उलटे क्रम में लिखा जाए और फिर पहले चार अक्षरों को उलटे क्रम में लिखा जाए, तो नयी व्यवस्था में अंतिम से गणना करने पर कौन-सा अक्षर आठवाँ होगा ?
Q.11 हमेशा : कभी नहीं : …? … : …? …
Q.12 दो घड़ियों को रविवार दोपहर 12 बजे सही समय का मिलान किया गया। एक घड़ी 24 घंटे में 2 मिनट आगे और दूसरी घड़ी 3 मिनट पीछे हो जाती है। सही समय क्या होगा जब प्रथम घड़ी बुधवार को 3 p.m. इंगित कर रहा है?
Q.13 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.14 रेस : थकान : : उपवास : …..?
Q.15 14:9 ::26:?
Q.16 1991 के बाद निम्नलिखित में से किस वर्ष का कलेंडर वर्ष 1990 के कलेंडर के समान होगा ?
Q.17 3:27::4:?
Q.18 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.19 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.20 बच्चों की किसी कतार में दीपा बायें से 5वें स्थान पर है और विजय दाएँ से 6ठे स्थान पर है। जब ये दोनों आपस में अपना स्थान बदल लेते हैं, तो दीपा बायें से 13वें स्थान पर आ जाती है। बताएँ कि दायें से विजय किस स्थान पर होगा ?