Q.1 किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में SUBSTITUTION को ITSBUSNOITUT लिखा जाता है तो इसी भाषा में DISTRIBUTION को कैसे लिखा जाएगा ?
Q.2 वेट्रेस : रेस्तरां : …? … : …? …
Q.3 यदि किसी घड़ी की सुईयाँ प्रत्येक 64 मिनट में एक साथ आती है तो प्रत्येक दिन यह घड़ी कितना पीछे हो जाएगी ?
Q.4 CEG:EGC::LNP:?
Q.5 D, B का भाई है। M, B का भाई है। K, M का पिता है। T, K की पत्नी है। B का T से क्या संबंध है ?
Q.6 रमाकांत उत्तर की ओर चलना प्रारंभ करता है। कुछ क्षण बाद वह दायीं ओर मुड़ता है और फिर कुछ दूर चलकर बायीं ओर मुड़ता है। अंत में एक किमी चलने के बाद वह पुनः बायीं ओर मुड़ता है। अब वह किस दिशा में चल रहा है?
Q.7 यदि M × N का अर्थ है M, N की पुत्री हैं; M + N का अर्थ हैं M, N का पिता है; M ÷ N का अर्थ है M, N की मां है और M – N का अर्थ है M, N का भाई है, तो व्यंजक P ÷ Q + R – T × K, में ‘P, K से किस प्रकार संबंधित है ?
Q.8 ऑक्सीजन : प्रज्वलित : : कार्बन डाइऑक्साइड : …..?
Q.9 A और B किसी बिन्दु से विपरीत दिशाओं में चलना प्रारंभ करते हैं। A, 3 किमी की दूरी तय करता है और B, 4 किमी की दूरी तय करता है। उसके बाद A दायीं ओर मुड़कर 4 किमी चलता है जबकि B बायीं ओर मुड़कर 3 किमी चलता है। अब वे दोनों प्रारंभिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है ?
Q.10 फिंच : पक्षी : …? … : …? …
Q.11 एक दिन शाम सूर्यास्त के पहले दो दोस्त सुमित और मोहित एक-दूसरे की ओर खड़े होकर बात कर रहे थे। यदि मोहित की छाया उसके ठीक दायीं ओर थी, तो सुमित का मुख किस दिशा में था ?
Q.12 211:333 ::356:?
Q.13 गीता शिल्पा से वरिष्ठ है पर दीपा से नहीं। गायत्री दीपा से कनिष्ठ है। फातिमा से कोई भी वरिष्ठ नहीं उनमें सबसे कनिष्ठ कौन है?
Q.14 दीप : उथला : : स्वतंत्रता : …..?
Q.15 किसी खास कोड में DELHI को 73541 और CALCUTTA को 82589662 लिखते हंै। इस कोड़ में CALICUT कैसे लिखा जाएगा?
Q.16 X कहता है Y से, “यद्यपि मैं तुम्हारे पिता का पुत्र हूँ, तुम मेरे भाई नहीं हो।” X तब Y से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
Q.17 ‘Candid’, ‘indirect’ से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार ‘honest’ संबंधित है ‘___________’ से।
Q.18 मियामी : फ्लोरिडा : …? … : …? …
Q.19 यदि शब्द IMAGINATIONS के छठे, पांचवे, बाहरवें और चौथे अक्षरों का केवल एक बार प्रयोग करके केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, तो उस शब्द का दूसरा अक्षर आपका उत्तर है। यदि इस प्रकार का कोई शब्द नहीं बन सकता उत्तर ‘X’ दें और यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बन सकते हैं तो उत्तर ‘M’ दें।