Q.1 घड़ी : टाइम : : थर्मामीटर : …..?
Q.2 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.3 जिस प्रकार ‘Illness’ का संबंध ‘Cure’ से है, उसी प्रकार ‘Grief’ का संबंध किससे है?
Q.4 डायनासौर : ड्रैगन : …? … : …? …
Q.5 स्याम देश : बिल्ली : …? … : …? …
Q.6 दीप : उथला : : स्वतंत्रता : …..?
Q.7 ACE:FGH ::LNP:?
Q.8 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.9 3 और 4 बजे के बीच किस समय घड़ी की दोनों सुईयाँ एक साथ होंगी ?
Q.10 हमेशा : कभी नहीं : …? … : …? …
Q.11 A:X::B:?
Q.12 एक निश्चित कूट भाषा में STANDING को NATSGNID लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में PRODUCES को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
Q.13 कोर्ट : न्याय : स्कूल : …..?
Q.14 A, B का भाई है। C, B की मां है। M, C की बहन है। M, B से किस प्रकार संबंधित है ?
Q.15 किसी कक्षा में सुनीता का क्रमांक ऊपर से 11वां और नीचे से 27वां है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
Q.16 खंड : भाग : …? … : …? …
Q.17 यदि शब्द PREDICTABLE के चौथे, पांचवें, सातवें और ग्यारवें अक्षरों से केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा उस शब्द का पहला अक्षर होगा? यदि केवल दो शब्द बनाये जा सकते हैं तो उत्तर ‘P’ दें, यदि तीन या तीन से अधिक ऐसे शब्द बनाये जा सकते हैं तो उत्तर ‘Z’ दें और यदि इस प्रकार का कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है तो उत्तर ‘X’ दें।
Q.18 किसी तस्वीर की तरफ संकेत करते हुए एक व्यक्ति अपने दोस्त से कहता है, “वह मेरे पिताजी की पत्नी के इकलौते पुत्र की पुत्री है।” तस्वीर में दर्शाये लड़की उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है ?
Q.19 शोभा का मुख पूरब दिशा की ओर था। वह 20 मीटर चलती है। बायीं ओर मुड़ने के बाद वह 15 मीटर चलती है, फिर दायीं ओर मुड़ने के बाद वह 25 मीटर चलती है। अंत में वह दायीं ओर मुड़ती है और 15 मीटर और चलती है। वह अपने प्रारंभिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है?