Q.1 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.2 लक्ष्मी तथा मीना, रोहन की पत्नियाँ हैं तथा शालिनी, मीना की सौतेली पुत्री। लक्ष्मी, शालिनी से किस प्रकार संबंधित है ?
Q.3 कोई घड़ी समान रूप से, सोमवार को 12 बजे 2 मिनट पीछे और अगले दिन 2 p.m. पर 4 मिनट 48 सेकेंड आगे हो जाती है। किस समय यह घड़ी सही समय दिखा रही थी?
Q.4 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.5 4 और 5 a.m. के बीच किस अनुमानित समय पर घड़ी की दोनों सुईयाँ समकोण बनाएगी ?
Q.6 दीपक ने नितिन से कहा, “वह लड़का जो फुटबाॅल खेल रहा है मेरे पिता की पत्नी की पुत्री के दो भाईयों में से छोटा भाई है।” फुटबाॅल खेलने वाले उस लड़के का दीपक से क्या संबंध है ?
Q.7 अपमान : अपमानित : …? … : …? …
Q.8 किसी सांकेतिक भाषा में CORNER को GSVRIV लिखा जाता है, तो इसी भाषा में CENTRAL को कैसे लिखा जाएगा ?
Q.9 यदि P + Q का अर्थ है P, Q का भाई है; P × Q का अर्थ है P, Q का पिता है;P – Q का अर्थ है P, Q की बहन है।तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ है ‘S, T की भतीजी है’ ?
Q.10 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.11 ‘Oar’, ‘rowboat’ से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार ‘foot’ संबंधित है ‘___________’ से।
Q.12 यदि घड़ी की दो सुईयाँ 3 मिनट के अंतराल पर हैं तो दोनों के बीच का कोण होगाः
Q.13 PRLN:XZTV ::JLFH:?
Q.14 बस स्टाॅप की कतार में A का स्थान बायें से 7वां और B का स्थान दायें से 9वां है। ये दोंनो एक-दूसरे से अपना स्थान बदल लेते हैं। अब A का स्थान बायें से 11 वां हो जाता है। कतार में व्यक्तियों की संख्या क्या है?
Q.15 कलम : लेखक : : …… : बल्लेबाज
Q.16 ‘Driving’, ‘bus’ से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार ‘flying’ संबंधित है ‘___________’ से।
Q.17 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.18 D, A का पुत्र है। C, P की मां है और D की पत्नी है। A, C से किस प्रकार संबंधित है ?
Q.19 मैं दक्षिण दिशा की ओर मुख करके खड़ा हूँ। मैं दायीं ओर मुड़ा और 20 मीटर चला। पुनः मैं दायीं ओर मुड़ा और 10 मीटर चला, फिर मैं बायीं ओर मुड़ा और 10 मीटर चला, उसके बाद दायीं ओर मुड़कर 20 मीटर चला। अंत में मैं दायीं ओर मुड़ा और 60 मीटर चला। प्रारंभिक बिन्दु से मैं अब किस दिशा में हूँ?