Q.1 ‘Sponge’, ‘porous’ से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार ‘rubber’ संबंधित है ‘___________’ से।
Q.2 तेहरान : ईरान : बीजिंग : ……?
Q.3 देहाती : ग्रामीण : …? … : …? …
Q.4 यदि P × Q का अर्थ है Q, P की मां है; P + Q का अर्थ है P, Q का भाई है; P – Q का अर्थ है P, Q की बहन है, और P ÷ Q का अर्थ है Q, P का पिता है, तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ है ‘R, K का ग्रैंडसन है’ ?
Q.5 बस स्टाॅप की कतार में A का स्थान बायें से 7वां और B का स्थान दायें से 9वां है। ये दोंनो एक-दूसरे से अपना स्थान बदल लेते हैं। अब A का स्थान बायें से 11 वां हो जाता है। कतार में व्यक्तियों की संख्या क्या है?
Q.6 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.7 यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षरों को विषम संख्या से निरूपित किया जाए जैसे A = 1, B = 3 और आगे भी ऐसी प्रक्रिया चलती रहे, तो “INDIAN” शब्द के अक्षरों का कुल मान क्या होगा?
Q.8 PRLN:XZTV ::JLFH:?
Q.9 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.10 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.11 3 और 4 बजे के बीच किस समय घड़ी की दोनों सुईयाँ एक साथ होंगी ?
Q.12 उषाकाल : सन्ध्या : …? … : …? …
Q.13 शब्द ‘HEARTLESS’ के अक्षरों से, प्रत्येक अक्षरों का केवल एक बार प्रयोग करते हुए और अक्षरों के क्रम को बिना परिवर्तित किए हुए कितने स्वतंत्र पूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
Q.14 यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘w’ को ‘a’, ‘s’ को ‘r’ और ‘r’ को ‘w’ लिखा जाता है तो इसी भाषा में ‘answer’ को कैसे लिखा जाएगा ?
Q.15 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.16 यदि किसी सांकेतिक भाषा र्में ZXY को ACE लिखा जाता है, तो उसी भाषा में YZW को किस प्रकार लिखा जाएगा?
Q.17 निर्देश (Q. 27 – 29): रमा और मोहन विवाहित जोड़े हैं जिनकी स्मिता और देविका दो पुत्रियाँ हैं। देविका की शादी अमन से हुई है जो मधु और जीवन के पुत्र है। रोमिला, अमन की पुत्री है। कृष्णा जो अमन की बहन है की शादी सुनील से हुई है और उसके अनुज और अंकुर दो पुत्र हैं। अंकुर, मधु और जीवन का ग्रैंडसन है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
Q.18 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.19 एक व्यक्ति का मुख पश्चिम दिशा की ओर है। वह घड़ी की दिशा में 45° मुड़ता है और फिर उसी दिशा में 180° मुड़ता है। अंत में वह घड़ी की विपरीत दिशा में 270° मुड़ता है। अब उसका मुख किस दिशा में है?
Q.20 एक घन के सभी फलकों को लाल रग से पेन्ट किया जाता है। इसे 64 बराबर आकार वाले छोटे-छोटे घनों में काटा जाता है। ऐसे कितने घन हैं जिनके फलक पेन्ट किए हुए नहीं हैं?