Q.1 16 मिनट में, मिनट की सुई घंटे की सुई की अपेक्षा आगे आ जाएगीः
Q.2 ‘Hygrometer’, ‘Humidity’ से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार ‘Sphygmomanometer’ संबंधित है ‘___________’ से।
Q.3 40 विद्यार्थियों की किसी कक्षा में समीर का स्थान ऊपर से 12वां है। आलोक समीर से 8 स्थान नीचे है। नीचे से आलोक का स्थान क्या है ?
Q.4 एक दिन शाम सूर्यास्त के पहले दो दोस्त सुमित और मोहित एक-दूसरे की ओर खड़े होकर बात कर रहे थे। यदि मोहित की छाया उसके ठीक दायीं ओर थी, तो सुमित का मुख किस दिशा में था ?
Q.5 9 और 10 बजे के बीच किस समय पर घड़ी की दोनों सुईयाँ एक-दूसरे के विपरीत दिशा में होंगी ?
Q.6 CG:EI::FJ:?
Q.7 किसी खास कोड में ENGLAND को 1234526 और FRANCE को 785291 लिखते हैं। इस कोड़ में GREECE कैसे लिखा जाएगा?
Q.8 शब्द ‘HEARTLESS’ के अक्षरों से, प्रत्येक अक्षरों का केवल एक बार प्रयोग करते हुए और अक्षरों के क्रम को बिना परिवर्तित किए हुए कितने स्वतंत्र पूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
Q.9 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.10 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.11 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.12 35 बच्चों की एक कतार में M का स्थान, दायीं ओर से 15वां है और M और R के बीच 10 बच्चे हंै। कतार में बायीं ओर से R का स्थान कौन-सा है?
Q.13 ‘X’, ‘Y’ की पत्नी है और ‘Y’ ‘Z’ का भाई है। ‘Z’, ‘P’ का पुत्र है। ‘P’, ‘X’ से किस प्रकार संबंधित है ?
Q.14 2:30 बजे घड़ी की दोनों सुईयों के बीच का न्यून (acute) कोण क्या होगा ?
Q.15 बच्चों की किसी कतार में दीपा बायें से 5वें स्थान पर है और विजय दाएँ से 6ठे स्थान पर है। जब ये दोनों आपस में अपना स्थान बदल लेते हैं, तो दीपा बायें से 13वें स्थान पर आ जाती है। बताएँ कि दायें से विजय किस स्थान पर होगा ?
Q.16 ‘Water’, ‘Ocean’ से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार ‘snow’ संबंधित है ‘___________’ से।
Q.17 यदि शब्द CONTEMPLATION के दूसरे, तीसरे, पांचवें, आठवें और नौंवे अक्षरों को मिलाकर कोई अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, तो उस शब्द का मध्य-अक्षर क्या होगा? यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बन सकते हैं तो आप उत्तर ‘X’ दें और यदि इस प्रकार का कोई शब्द नहीं बन सकता है तो आप उत्तर ‘Y’ दें।