Q.1 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.2 यदि किसी सांकेतिक भाषा में MOBILITY को 46293927 लिखा जाता है, तो उसी भाषा में EXAMINATION को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
Q.3 किसी कक्षा में राकेश का स्थान ऊपर से 9वां और नीचे से 38वां है। कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?
Q.4 एक दिन रवि अपने घर से निकलकर साइकिल से 10 किमी दक्षिण की ओर चलता हैै, उसके बाद वह दायीं ओर मुड़कर 5 किमी की दूरी तय करता है फिर दायीं ओर मुड़ता है और 10 किमी की दूरी तय करता है और अंत में बायीं ओर मुड़कर 10 किमी की दूरी तय करता है। उसे वहाँ से घर पहुँचने के लिए न्यूनतम कितनी दूरी तय करनी होगी?
Q.5 किसी फोटोग्राफ की ओर संकेत करते हुए एक महिला प्रमोद से कहती है, “मैं इस महिला की इकलौती पुत्री हूँ और इसका पुत्र तुम्हारे मैटर्नल अंकल हैं।” वह (speaker) महिला प्रमोद के पिता से किस प्रकार संबंधित है ?
Q.6 किसी घड़ी में मिनट की सुई, घंटे की सुई को तीसरी बार ठीक प्रत्येक 3 घंटे, 18 मिनट, 15 सेकेंड में उस घड़ी के समयानुसार पार करती है। एक दिन में यह घड़ी कितना आगे (fast) या पीछे (slow) हो जाएगी ?
Q.7 ब्रिसल : ब्रश : …? … : …? …
Q.8 किसी कक्षा में रोशन का स्थान ऊपर से 11वां और नीचे से 31वां है। कक्षा में कुल विद्यार्थियों की संख्या क्या है?
Q.9 बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है ?
Q.10 यदि शब्द “EXTRAORDINARY” के पांचवें, सातवें, आठवें, नौवें और तेरहवें अक्षरों का केवल एक बार प्रयोग करके एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, तो उस शब्द का दूसरा अक्षर आपका उत्तर होगा। यदि इस प्रकार का कोई शब्द नहीं बन सकता है तो उत्तर ‘X’ दें और यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बन सकते हैं तो उत्तर ‘M’ दें।
Q.11 किसी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में मनीष का स्थान ऊपर से 16वां और नीचे से 29वां है। यदि छः विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी है और पाँच विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं, तो कक्षा में कुल विद्यार्थियों की संख्या क्या थी?
Q.12 कपिल की ओर संकेत करते हुए शिल्पा कहती है, “उसकी मां का भाई मेरे पुत्र आशीष का पिता है।” कपिल, शिल्पा से किस प्रकार संबंधित है ?
Q.13 यदि 341782, MONKEY को सूचित करता है और 0596, RAGS को सूचित करता है तो 75195044 से किसे सूचित करेंगे ?
Q.14 रमन बिन्दु P से आरम्भ करके दक्षिण की ओर चलता है और बिन्दु Q पर रूक जाता है। अब वह दायीं ओर मुड़ता है, फिर बायीं ओर मुड़ता है और बिन्दु R पर रूक जाता है। अन्ततः वह बायीं ओर मुड़ता है और बिन्दु S पर रूक जाता है। यदि वह मुड़ने से पहले प्रत्येक बार 5 कि.मी. चलता है तो बिन्दु S से बिन्दु Q तक पहुँचने के लिए रमन को किस दिशा में चलना होगा?
Q.15 अभय नए राशन कार्ड के लिए सोमवार को दोपहर में क्लर्क को आवेदन देता है। अगला दिन अवकाश था इसलिए क्लर्क अगले कार्यकारी दिन में कागजी कार्यवाही को पूरा करता है। सीनीयर क्लर्क उसी दिन इसका मिलान करता है किन्तु अगले दिन इसे हेड क्लर्क को प्रेषित करता है। हेड क्लर्क अगले दिन मामले का निपटारा करता है। सीनीयर क्लर्क निम्नलिखित में से किस दिन हेडक्लर्क को आवेदन प्रेषित करता है?
Q.16 यदि अंग्रेजी वर्णमाला में अंतिम से 21 अक्षरों की गिनती की जाए और प्रारंभ से 20 अक्षरों की गिनती की जाए तो श्रेणी के ठीक मध्य में कौन-सा अक्षर होगा?
Q.17 निर्माता : फिल्म : : लेखक : …..?
Q.18 जतिन अपने घर से निकलकर 12 किमी उत्तर की ओर चलता है। वह दायीं ओर मुड़ता है और 12 किमी चलता है। वह पुनः दायीं ओर मुड़ता है और 12 किमी और चलता है और फिर बायीं ओर मुड़कर 5 किमी चलता है। वह अपने घर से कितनी दूरी पर है और किस दिशा में है ?
Q.19 यदि शब्द ADVERTISEMENT के दूसरे, चौथे, दसवें और बारहवें अक्षरों का केवल एक बार प्रयोग करके एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, ते उस शब्द का अंतिम अक्षर आपका उत्तर है। यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बन सकते हैं तो आप उत्तर ‘P’ दें और यदि इस प्रकार का कोई शब्द नहीं बन सकता है तो आप उत्तर ‘X’ दें।
Q.20 ‘Guide’, ‘direct’ से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार ‘reduce’ संबंधित है ‘___________’ से।